तो आज के इस Article में आप सीखने वाले है, कि कैसे आप एक बढ़िया Channel Art बना सकते है | अपने मोबाइल फोन की मदद से वैसे ज्यादातर लोग अपने Laptop/Computer में Photoshop की मदद से बनाते हैं, पर मैं आपको सिखाऊंगा की आप अपने Mobile Phone की मदद से कैसे बना सकते है , वैसे मोबाइल फोन में भी बहुत सारे Application से बनते हैं | पर मैं आज जिस Application में सिखाऊंगा उसका नाम है | Pixellab ये एक Free मोबाइल Application है इसमें आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता है ये बिल्कुल free हैं | पर इसमें कभी कभी Ads आते हैं, तो उसको Remove करने के लिए आप थोड़ा पैसा लगा सकते है, पर मैं कहूंगा की आप वो पैसा नहीं लगाए क्युकी आप अपना DATA Off करके आप आसानी से उपयोग कर सकते है |
तो अब आपको एडिट कैसे करना है, तो देखिए एडिटिंग का पूरा Video बनाया है , जिसको हमने Youtube पर Upload क्या है , जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा | वैसे मैं और भी तरह के वीडियो अपलोड करता हूं जैसे Photo Editing , Video Editing और Channel Art , intro/Outro Design
0 Comments